नशे में पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, सस्पेंड
हल्द्वानी के नैनीताल में नशे में दिख रहा सिपाही

देहरादून।हल्द्वानी के नैनीताल में तैनात एक सिपाही ड्यूटी के दौरान नशे में होने के आरोप लगे हैं। पुलिसकर्मी का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह माल रोड पर झूमता हुआ नजर आ रहा है। शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस अफसरों के निर्देश पर वीडियो की जांच की गई। इसमें एक सिपाही पर्यटकों के बीच नशे की हालत में माल रोड पर झूमता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया गया है कि इस दौरान अपर माल रोड में ट्रैफिक बंद था। कई लोगों ने सिपाही की वीडियो बनाई। इस दौरान वीडियो बनाने वालों ने सिपाही का नाम जानना चाहा, लेकिन वह नाम बताने की स्थिति में भी नहीं था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में बागेश्वर निवासी हल्द्वानी में तैनात कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।