एक्शन: लोक सेवा आयोग की जेई भर्ती परीक्षा भी रद
सात से 10 मई को हुई थी जेई भर्ती की लिखित परीक्षा, अब अप्रैल में निकलेगा नया विज्ञापन, नवंबर में होगी पुनर्परीक्षा

देहरादून।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद जेई भर्ती निरस्त कर दी है। कुल 740 पदों की इस भर्ती में लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। एसआईटी पहले ही मुकदमा दर्ज कर मामले में कई गिरफ्तारियां कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार लोक सेवा आयोग ने नवंबर 2021 में ग्रामीण निर्माण विभाग, सिंचाई, पंचायती राज, लघु सिंचाई, लोनिवि, ऊर्जा और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की था। कुल 740 पदों के लिए आयोग को 31 हजार युवाओं ने आवेदन किया था। गत वर्ष सात से 10 मई के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी ।31 अगस्त को परिणाम जारी हुआ था।इसमें कुछ विभागों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।
वर्ष 2023 जनवरी में पटवारी भर्ती लीक सामने आने के बाद आरोपियों की जेई भर्ती में संलिप्ता सामने आई है।एसआईटी ने मुकदमा दर्ज करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। अब आयोग ने नकल पुष्टि होने के बाद जेई भर्ती में लिखित और साक्षात्कार परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया है।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश सिंह की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किया।इस परीक्षा के लिए अब अप्रैल दूसरे सप्ताह में जेई भर्ती का नया विज्ञापन जारी किया जाएगा। नवंबर में पुनर्परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पूर्व की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु और फीस में छूट का प्रस्ताव भी शासन भेजा जाएगा। इस बार सीएम घोषणा के क्रम में साक्षात्कार भी खत्म कर दिया गया है।