आरोप:उप सदन नेता ने लोक सेवा आयोग के भर्तियों की जांच की मांग उठाई
उप नेता सदन भुवन कापड़ी ने भर्तियों को लेकर लोक सेवा आयोग पर हमला बोला

देहरादून। उप नेता सदन भुवन कापड़ी ने भर्तियों को लेकर एक बार फिर लोक सेवा आयोग पर हमला बोला। उन्होंने पत्रकार वार्ता कर लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई सभी भर्तियों की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा चहेते लोगों को भर्तियों में लाभ देने के लिए गड़बड़ियां की है।
शुक्रवार सुबह कांग्रेस भवन देहरादून में उप नेता सदन भुवन कापड़ी द्वारा लोक सेवा आयोग उत्तराखंड में हो रही भर्तियों में हो रही धांधलियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि किस प्रकार लोक सेवा आयोग द्वारा साक्षात्कार में जानबूझकर कम नंबर देकर योग्य उम्मीदवारों को बाहर करने का काम लोक सेवा आयोग द्वारा किया जा रहा है। आरोप लगाया कि जहां आयोग आयोग के मानकों के तहत उत्तर पुस्तिका में एक बार नंबर देने के बाद दोबारा से नंबर कम नहीं किए जा सकते। उसके बावजूद भी उम्मीदवारों के नंबर को काटने का काम आयोग के द्वारा किया जा रहा है, जिससे कि वह अपने चहेते लोगों को रोजगार दिला सके। वहीं दूसरी तरफ जहां परीक्षा के बाद इंटरव्यू में कितने अभ्यार्थियों को बुलाना है। इसके मानक भी हैं, परंतु इसके बावजूद भी आयोग द्वारा अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है, जो कि नियम के विरुद्ध है । कई परीक्षाओं में कट ऑफ मेरिट जारी नहीं की जा रही है। सीधे रिजल्ट जारी किया जा रहा है। जिसमें मनमानी तरीके से आयोग लोगो को रोजगार देने का काम कर रहा है जहां अधीनस्थ चयन आयोग में पूरे प्रदेश में इतनी बड़ी धांधली सामने आई। अब सरकार सभी परीक्षाएं लोक सेवा आयोग से कराने जा रहा है तो ऐसे में इंसाफ की उम्मीद ना के बराबर है ।सरकार को लोक सेवा आयोग की सभी भर्तियों की जांच करानी अति आवश्यक है जिससे कि प्रदेश के युवा के रोजगार पर डाका डालने का काम जो लोग कर रहे हैं उनको सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।
प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी करण माहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा ,प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता विजयपाल रावत एवं प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली मौजूद रहे।