उत्तराखंडकर्मचारी वर्गखेलराजनीति

भुवन कापड़ी बोले, उत्तराखंड में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी रद्द की जाए

विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की पत्रकार वार्ता

Listen to this article

देहरादून।पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक लीक होने के बीच कांग्रेस ने आयोग की ओर से आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी रद्द करने की मांग उठाई। वहीं , कांग्रेस ने पीसीएस मैन्स सहित आगामी परीक्षाएं भी स्थगित करने की मांग की है।

शुक्रवार को विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि वो पूर्व में भी विधानसभा में लोक सेवा आयोग की सवालों में घिरी कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुके हैं। आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने तब ध्यान नहीं दिया, अब आयोग के गोपनीय विभाग का अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ही पेपर लीक और बेचते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी संजीव चतुर्वेदी पीसीएस, लोअर पीसीएस जैसी परीक्षा का पाठ्यकम तय करने में भी शामिल था। इस कारण आयोग की पूर्व में हुईं परीक्षाएं भी संदेह के घेरे में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए आयोग से बीते माह आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द किया जाए। उन्होंने दावा किया कि पीसीएस मैन्स का प्रश्नपत्र भी जुलाई में तैयार हो चुका है। इसलिए आगामी मैन्स परीक्षा को भी स्थगित की जाए और नए सिरे से प्रश्न पत्र बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसी तरह आगामी फॉरेस्टगार्ड भर्ती भी जांच पूरी होने तक स्थगित की जाए। कापड़ी ने एक बार फिर यूकेट्रिपलएससी के साथ ही लोक सेवा आयोग की भी सीबीआई जांच की मांग उठाई। उन्होंने पटवारी भर्ती घपला सामने आने के बाद आयोग से पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने नकल विरोधी कानून के लिए विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाने की मांग भी उठाई। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि 6 वर्षों से हर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ। इस मौके पर मुख्य प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, महामंत्री राजेंद्र शाह, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विनीत भट्ट आदि मौजूद रहे।

Editor

प्रकाशमणि धस्माना (वरिष्ठ पत्रकार)

Related Articles

One Comment

  1. हमसे जुड़ने के लिए और रोजाना ताजा तरीनअपडेट समाचार पाने के लिए हमारा चैनल lokpakshlive.com सब्सक्राइब करें।
    आप हमें इस नंबर 8171030088 पर खबर और वीडियो भेज सकते हैं।
    अपना नंबर ग्रुप में जोड़ने के लिए भेज सकते हैं।
    आप उक्त नंबर पर विज्ञापन देने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
    संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button