
देहरादून। रविवार देर रात कनखल थाना क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया है कि परिचित ने ही अमरदीप चौधरी को गोली मारी है।
जानकारी के अनुसार भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रहे अमरदीप चौधरी के खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं । रविवार देर रात राजा गार्डन कॉलोनी में अमरदीप चौधरी को गोली मार दी। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि पहली गोली कमर में लगी है उसके बाद फिर गोली चलाई गई। लहूलुहान और गंभीर हालत में अमरदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एसएससी अजय सिंह ने हत्यारोपी होगी गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच चल रही हो। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तो क्या 10 राउंड फायर हुए: एक युवक ने पुलिस को बयान दिया है कि घटना के वक्त वह मौके पर था। बताया कि एक व्यक्ति से रुपए का लेन देन का मामला चल रहा था। दूसरे पक्ष में चौधरी को बुलाया था। चौधरी ने ₹50000 दूसरे पक्ष को दिए तभी दूसरे पक्ष की ओर से फायरिंग की गई। युवक ने बताया कि उसने बीच-बचाव की कोशिश की उस पर भी फायर किए गए। युवक ने 10 राउंड फायर होने का दावा किया।
हमसे जुड़ने के लिए और रोजाना ताजा तरीनअपडेट समाचार पाने के लिए हमारा चैनल lokpakshlive.com सब्सक्राइब करें।
आप हमें इस नंबर 8171030088 पर खबर और वीडियो भेज सकते हैं।
अपना नंबर ग्रुप में जोड़ने के लिए भेज सकते हैं।
आप उक्त नंबर पर विज्ञापन देने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
संपादक