
देहरादून। वायकॉम 18 ने पांच साल के लिए महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार 951 करोड़ में खरीदे हैं। माना जा रहा है कि इससे बोर्ड की हर मैच में 7.09 करोड़ की कमाई मीडिया अधिकार से होगी। इसमें टीवी, डिजिटल व संयुक्त अधिकार शामिल हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को इस संबंध में घोषणा की। पहला महिला आईपीएल मार्च के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है। आईपीएल में पांच टीम हिस्सा लेंगी।
आईपीएल में प्रति सीजन 22 मैच संभव:निविदा में दी जानकारी के हिसाब से महिला आईपीएल के पहले तीन सीजन में 22 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो सत्र में 33-34 मैच हो सकते हैं। हालांकि, अभी बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की औपचारिक जानकारी नहीं दी है।
दो कंपनियां दौड़ में थीं: आठ कंपनियों ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए टेंडर दस्तावेज खरीदे थे। बोली सिर्फ दो कंपनियों ने लगाई। वायकॉम 18 के अलावा डिजनी स्टार दौड़ में शामिल था। नीलामी क्लोज बिड के जरिए हुई यानी कंपनियों को एक-दूसरे की नीलामी राशि के बारे में नहीं पता था।
25 जनवरी को फ्रेंचाइजी का ऐलान!:महिला आईपीएल में पांच टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों की फ्रेंचाइजी और शहर का खुलासा 25 जनवरी को हो सकता है। फरवरी में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। मुकाबलों के लिए 10 शहर फिलहाल शॉटलिस्ट हुए हैं।
————————
प्रसारणकर्ता खेल को व्यापक दर्शकों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और लीग में उनकी सक्रिय रुचि एक स्पष्ट संकेत है कि महिला इंडियन प्रीमियर लीग सही दिशा में आगे बढ़ रही है।-जय शाह, बीसीसीआई सचिव