उत्तराखंडसामाजिक

निर्णय: तपलाड़ खत में शादी में अंग्रेजी शराब, चाऊमीन और बाहरी मिठाइयों पर रोक

रात 10 बजे बाद डीजे पर प्रतिबंध रहेगा

Listen to this article

देहरादून। चकराता के तपलाड़ खत में शादी विवाह समारोह में अंग्रेजी शराब और चाऊमीन पर रोक लगा दी है।
चकराता ब्लाक के खत तपलाड़ से जुड़े सात गांवों में शामिल कोटा तपलाड़, सिलामु सरना, सहिया, खबऊ, जसटा, दाबला, बुरास्टी, के डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीणों की बैठक खबऊ गांव में पिछले रविवार को आयोजित हुई । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खत के सदर स्याणा विजयपाल सिंह ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिए गए कि शादी,विवाह और अन्य दावतों में अंग्रेजी शराब नहीं परोसी जाएगी। इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा विवाह समारोह में बाहर से आने वाले चाऊमीन, मिठाई आदि के स्टाल नहीं लगाए जाएंगे । उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर गांव की महिलाओं (रहणी) को सामूहिक भोज से पहले जिमाया जाता है। इस दौरान भी मिठाई बाहर से नही मंगाई जाएगी। साथ ही पिठाई का चलन भी बंद किया जाएगा। विवाह में मामा (मौखि) पक्ष का ही बकरा लिया जाएगा। अनावश्यक मिठाई के डिब्बे नहीं लिए जाएंगे, जिस पर रोक रहेगी ‌।मौखि को छोड़ अन्य मेहमानों के बकरा लाने पर भी प्रतिबंध होगा। वहीं ,रात दस बजे बाद डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध होगा। स्थानीय कलाकारों द्वारा गाये जाने वाले वाद्य यंत्रों व गीतों पर जोर रहेगा। उन्होंने बताया कि देखने मे आ रहा है कि लोग एक दूसरे की प्रतिस्पर्धा में शादी में अनावश्यक खर्च कर रहे हैं। जबकि कार्यक्रमों में स्थानीय परम्परा विलुप्त होती जा रही है। उन्होंने कहा कि शादी ब्याह स्थानीय परम्परा के अनुसार होंगे और अनावश्यक खर्चों से बचा जाएगा।इस दौरान श्याम सिंह, स्याणा सरना नरेंद्र सिंह, स्याणा साहिया श्याम दत्त, स्याणा खबऊ प्रीतम सिंह, स्याणा जस्टा प्रीतम, स्याणा दाबला शूरवीर सिंह, प्रधान सिलामु विरेंद्र सिंह, सियाराम, भगत सिह, महेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

—————————

गांव, समाज मे हर प्रकार का व्यक्ति होता है। किसी के अत्यंत ज्यादा खर्चा करने से कम पैसे वाले व्यक्ति खुद को असहज महसूस करते हैं। बैठक में कुछ निर्णय लिए गए हैं। इस व्यवस्था से समाज मे समानता रहेगी और अनावश्यक खर्च पर रोक लगेगी।-विजयपाल सिंह, सदर स्याणा

Editor

प्रकाशमणि धस्माना (वरिष्ठ पत्रकार)

Related Articles

One Comment

  1. हमसे जुड़ने के लिए और रोजाना ताजा तरीनअपडेट समाचार पाने के लिए हमारा चैनल lokpakshlive.com सब्सक्राइब करें।
    आप हमें इस नंबर 8171030088 पर खबर और वीडियो भेज सकते हैं।
    अपना नंबर ग्रुप में जोड़ने के लिए भेज सकते हैं।
    आप उक्त नंबर पर विज्ञापन देने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
    संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button