
देहरादून। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र की महादेवपुरम कॉलोनी में शराब के नशे में दामाद ने अपनी सास की हत्या कर दी। आरोपी है कि सास ने आरोपी को शराब पीने के कारण घर में आने से मना कर दिया था। इससे आक्रोशित होकर आरोपी ने गला दबाकर सास की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने सरेंडर कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात को आरोपी दामाद सुरेंद्र कुमार ने शराब पी। वह घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे घर में नहीं आने दिया। इसके बाद वह सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे अपनी सास नरोता उर्फ बसंती(42) पत्नी बिटटू मूल निवासी रगढ़पुरा, थाना नजीबाबाद, हाल निवासी महादेवपुरम कॉलोनी के घर पहुंचा। आरोप है कि सास ने देखा कि दामाद शराब के नशे में है। सास ने शराब पिए होने के कारण उसे घर में नहीं आने दिया। इससे नाराज होकर उसने सास की गला दबाकर हत्या कर दी।
वहीं,सिडकुल थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी खुद पुलिस के पास पहुंचा। महिला के दूसरे दामाद राजाराम ने आरोपी सुरेंद्र कुमार पुत्र कलवा निवासी मयूरवाला मोर बढ़िया थाना नजीबाबाद बिजनौर हाल रावली महदूद के खिलाफ तहरीर दी और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को जेल भेज दिया है।