
देहरादून। दून में विवादित जमीनों की फर्जीवाड़े से रजिस्ट्रियां कर रकम हड़पने के आरोपी सात लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों में कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा का बेटा अश्वनी बहुगुणा भी शामिल है।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान की ओर से आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। आरोप है कि इस गैंग के आरोपियों ने राजपुर क्षेत्र में जमीनों की डील में फर्जीवाड़ा किया। उक्त लोगों के ख़िलाफ़ चार अलग-अलग मुकदमें राजपुर थाने में दर्ज हैं, जिनमें जांच और विवेचना की प्रक्रिया जारी है। आरोपियों का अपराधिक इतिहास देखते हुए इनका गैंग चार्ट तैयार किया। गैंग चार्ट के आधार पर आरोपियों पर गैंगस्टर लगाई गई है। गैंगस्टर केस की जांच एसएसआई डालनवाला महादेव उनियाल को दी गई है।
इनके खिलाफ की गई जिला बदर की कार्रवाई: पुलिस ने जिलाधिकारी सोनिका को रिपोर्ट भेजकर 24 आदतन अपराधियों पर गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई करते हुए जिला बदर भी कराया गया है। इसमें रायपुर थाने से पप्पू, क्लेमनटाउन से अशरफ, ओमवीर सिंह तोमर, प्रमोद उर्फ भोलू, जानकी प्रसाद, शशांक, विकासनगर थाने से नीरज, सुनील, शाहिद, शिवम, अब्दुल, सुरेंद्र, मेहरबान, नेहरू कॉलोनी थाने से प्रमोद त्यागी, तैयब अली, विकास सुन्दरियाल, पटेलनगर थाने से हारून, राशिद उर्फ तौफीक, राजपुर थाने से दिल बहादुर, डालनवाला से शुभम, सहसपुर से फैजान, सलमान, थाना कैंट से राजकुमार को गुंडा ऐक्ट के तहत जिला बदर कराया गया है।
●प्रदीप कुमार गर्ग पुत्र विरेंद्र कुमार गर्ग निवासी राजपुर रोड।
● अनिल कुमार गर्ग पुत्र विरेंद्र कुमार गर्ग निवासी राजपुर रोड।
● प्रेम सिंह पयाल पुत्र स्व. देवी सिंह निवासी सिलकोटी, राजपुर।
● सुरेश नेगी पुत्र शूरवीर सिंह नेगी निवासी सरोना, राजपुर।
● रामकिशोर बहुगुणा पुत्र स्व. सुंदर लाल बहुगुणा निवासी रामनगर डांडा, रानीपोखरी।
● अश्वनी बहुगुणा पुत्र प्रभुलाल बहुगुणा निवासी पांववाला सौडा, रायपुर
हमसे जुड़ने के लिए और रोजाना ताजा तरीनअपडेट समाचार पाने के लिए हमारा चैनल lokpakshlive.com सब्सक्राइब करें।
आप हमें इस नंबर 8171030088 पर खबर और वीडियो भेज सकते हैं।
अपना नंबर ग्रुप में जोड़ने के लिए भेज सकते हैं।
आप उक्त नंबर पर विज्ञापन देने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
संपादक