
देहरादून। रूड़की घनी आबादी में चल रही अवैध पटाखा गोदाम में आग लग गई ।आग से दो नाबालिग सहित चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में फैक्ट्री मालिक का भतीजा समेत तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। पुलिस और लोगों ने दीवार तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार मेन बाजार में इमली रोड पंचायती धर्मशाला के सामने आलोक जिंदल का पटाखों का गोदाम है। सोमवार को गोदाम में आग लग गई । आग लगने के बाद पटाखों में आग लग गई। इससे धमाके होने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से गोदाम के पीछे की दीवार तोड़ी।आग की लपटों में फंसे छह लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने अरमान (17) पुत्र रफीक अहमद निवासी इमली रोड, अदनान (14) पुत्र सगीर अहमद निवासी माहीग्रान, सद्दाम(24)पुत्र नसरत और नौशाद (42) पुत्र जोहरान निवासीगण बडेढ़ी रजपुताना को मृत घोषित कर दिया। सूरज निवासी रामनगर और नीरज निवासी ढंडेरा को देहरादून रेफर कर दिया गया। फैक्ट्री मालिक के भतीजे आयुष का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर डीएम विनय शंकर पांडेय, एसएसपी अजय सिंह और विधायक प्रदीप बत्रा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।