
देहरादून।ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता की बहुमंजिला इमारत की बालकनी से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गंभीर हालत में उनको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषत कर दिया।
जानकारी के अनुसार रमेश प्रसाद अग्रवाल (65 ) बुधवार को सेक्टर-54 स्थित डीएलएफ की द क्रस्ट सोसाइटी की 20वीं मंजिल से नीचे संदिग्ध अवस्था में गिर गए। सूचना पर सेक्टर-53 थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच की और परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की। मौके पर फॉरेंसिक टीम के एक्सपर्ट भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई। पुलिस ने शुक्रवार शाम को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि चोट लगने से मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि दोपहर एक बजे फ्लैट की बालकनी से गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस पहुंची।
ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने बयान जारी कर पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने पिता को प्रेरणास्रोत और उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया।