
देहरादून। मध्यप्रदेश के इंदौर में भी उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखेगी। इंदौर में उत्तराखंड यूथ क्लब इंदौर की ओर से उत्तरैणी-मकरैणी पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। वीर राजपूत धर्मशाला केदार नगर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मेला लगेगा। इसे लेकर क्लब की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड यूथ क्लब की ओर से रविवार को केदार नगर स्थित वीर राजपूत धर्मशाला में उत्तरैणी और मकरैणी पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सूर्य को सामूहिक रूप से अर्घ्य देने के साथ पतंगबाजी गिल्ली डंडा और सितोलिया खेले जाएंगे। इस दौरान लोक संगीत और लोक नृत्य के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति के दर्शन भी होंगे। आयोजकों ने बताया कि उत्तराखंड से इंदौर महू, पीथमपुर, देवास में आकर बसे करीब 1000 लोग इसमें प्रतिभाग करेंगे। क्लब से जुड़े नरेश सेमवाल और जितेंद्र चौहान ने बताया कि सूर्य के उत्तरायण होने के पर्व को उत्तराखंड में उत्तरैणी और मकरैणी के नाम से मनाया जाता है। उत्तरायणी मेले में बच्चों के लिए खेलकूद के साथ ही पहाड़ी व्यंजन भी होंगे। विजेताओं को उपहार भी दिए जाएंगे।
हमसे जुड़ने के लिए और रोजाना ताजा तरीनअपडेट समाचार पाने के लिए हमारा चैनल lokpakshlive.com सब्सक्राइब करें।
आप हमें इस नंबर 8171030088 पर खबर और वीडियो भेज सकते हैं।
अपना नंबर ग्रुप में जोड़ने के लिए भेज सकते हैं।
आप उक्त नंबर पर विज्ञापन देने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
संपादक
इंदौर में रहने वाले उत्तराखंडवासियों से अनुरोध है कि lokpakshlive.com channel ko को सब्सक्राइब करें..