दून में तैनात पुलिसकर्मी ने पत्नी महिला पुलिसकर्मी पर उत्पीड़न का केस दर्ज कराया
एसडीआरएफ जवान ने पत्नी पर चाकू से वार करने का आरोप लगाया

देहरादून। देहरादून एसडीआरएफ में तैनात जवान ने पुलिस विभाग में तैनात पत्नी के खिलाफ हल्द्वानी के मुखानी थाने में मारपीट, उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी ने अपने कॉन्स्टेबल पति पर चाकू से भी हमला किया।
जानकारी के अनुसार नंदन सिंह नगरकोटी निवासी कुसुमखेड़ा एसडीआरएफ देहरादून में तैनात है। बताया कि उनकी पत्नी धारचूला में तैनात है। बताया कि उनका विवाह एक वर्ष पूर्व हुआ था। आरोप है कि पत्नी ने शादी के दो-तीन माह बाद ही पति के साथ गाली गलौज और अभद्रता की। आरोपी है कि पुलिसकर्मी की मां और छोटी बहन को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। इससे परेशान होकर पुलिसकर्मी नंदन ने पत्नी को नोटिस भी भेजा था। बताया कि आठ मई को उनके पिता का वार्षिक श्राद्ध था। इसके लिए दोनों हल्द्वानी आए हुए थे। आरोपी है कि यहां पत्नी ने उस पर चाकू से वार कर दिया।इस दौरान महिला पुलिसकर्मी को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं मानी और देख लेने की धमकी देकर चली गई। नंंदन का दावा है कि आए दिन मिल रही धमकियों से मां और बहन मानसिक रूप से परेशान हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली थी। जांच के बाद ही महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।