
देहरादून। हरिद्वार के मंगलौर-रुड़की मार्ग पर सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर भारतीयों की ओर से ही नहीं बल्कि पाकिस्तान से भी दुआ मांगी गई है।
पाकिस्तान क्रिकेटर समेत अन्य देशों के खिलाड़ियों और पूर्व क्रिकेटरों ने ऋषभ के स्वास्थय को लेकर प्रार्थना की है।
हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई थी।कार आग का गोला बन गई थी जबकि ऋषभ पंत शीशा तोड़कर किसी तरह कार से बाहर निकले थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत में सुधार है। सीएम पुष्करसिंह धामी ने मैक्स अस्पताल पहुंचकर क्रिकेटर पंत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई है। वहीं, ऋषभ पंत के स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने के लिए भारतीय क्रिकेटरों समेत पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड आदि देशों के क्रिकेटरों ने दुआ की है।
ऋषभ पंत- हेल्थ अपडेट
-ऋषभ का ब्रेन और स्पाइन का कराया एमआरआई। रिपोर्ट सामान्य ।
-ऋषभ की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट भी नॉर्मल बताई जा रही है।
-क्रिकेटर ऋषभ पंत के सिर,छाती और स्पाइन और पेट में बड़ी चोट नहीं
-ऋषभ की आंख के नीचे घाव की पुष्टि
-ऋषभ के शरीर की हड्डियों में भी बड़ा फ्रैक्चर नहीं होने की बात सामने आई