अपराधउत्तराखंडकर्मचारी वर्ग

खुलासा:संडे को भी बुलाने पर चालक ने ही मुख्य कृषि अधिकारी पर की थी फायरिंग

बागेश्वर पुलिस ने प्रकरण का खुलासा कर आरोपी को दबोचा

Listen to this article

देहरादून ।जनपद बागेश्वर में मुख्य कृषि अधिकारी पर फायरिंग के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। मुख्य कृषि अधिकारी के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छुट्टी के दिन भी काम पर बुलाने से नाराज होकर चालक ने फायरिंग की थी।

जानकारी के अनुसार मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार किया है। सोमवार को एसपी बागेश्वर ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि 05 फरवरी को सुघर सिंह वर्मा (मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर) पुत्र स्व दीनदयाल वर्मा, स्थाई निवासी-सेक्टर H हाउस नंबर- 55-383 आशियाना कानपुर रोड लखनऊ, थाना-कृष्णानगर (उ0प्र0) ने कोतवाली बागेश्वर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाने में दिया। आरोप लगाया कि उनके के सरकारी वाहन चालक उमेश सिंह कनवाल ने 04-02-23 समय 22:15 बजे रात्रि उनके कमरे चौरासी बागेश्वर में जाकर गाली गलौच की और जान से मारने की नीयत से गोली चलाई । प्रार्थना पत्र के आधार पर उक्त आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में *मु0अ0सं0-12/2023 धारा- 307/504 भा0द0वि0 बनाम उमेश कलवाल पुत्र दीवान सिंह,निवासी-ग्राम-ढूंगा पाटली, पोस्ट-माल्ता, थाना-कोतवाली, जिला-बागेश्वर (सरकारी वाहन चालक) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। विवेचना उ0नि0 प्रहलाद सिंह के सुपुर्द की गयी।*

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल व प्रभावशाली निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के नेतृत्व में सम्बन्धित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस क्रम में आरोपी उमेश कनवाल को दिनांकः05-02-23 को मेहनरबूंगा (समड़ मंदिर) के पास से गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयोग किए गए एक तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस भी बरामद किया ।

_*_आरोपी का आपराधिक इतिहास*_
__
*आरोपी के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में ही पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है जिनका विवरण निम्नवत् है-*_

*01-* मु0अ0सं0- 121/20 धारा-323/504/506 भा0द0वि0,
*02-* मु0अ0सं0 76/19 धारा 307/323/504/506 भादवि ।

*पुलिस टीम का विवरण*
1️⃣ वरिष्ठ उ0नि0 प्रहलाद सिंह कोतवाली बागेश्वर
2️⃣ हे0का0 सुनील बहुगुणा कोतवाली बागेश्वर
3️⃣हे0का0 तारा गड़िया कोतवाली बागेश्वर
4️⃣आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी कोतवाली बागेश्वर

Editor

प्रकाशमणि धस्माना (वरिष्ठ पत्रकार)

Related Articles

One Comment

  1. हमसे जुड़ने के लिए और रोजाना ताजा तरीनअपडेट समाचार पाने के लिए हमारा चैनल lokpakshlive.com सब्सक्राइब करें।
    आप हमें इस नंबर 8171030088 पर खबर और वीडियो भेज सकते हैं।
    अपना नंबर ग्रुप में जोड़ने के लिए भेज सकते हैं।
    आप उक्त नंबर पर विज्ञापन देने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
    संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button