अपराधउत्तराखंडकर्मचारी वर्गदेश-विदेश

उत्तराखंड एसटीएफ की महाराष्ट्र में दबिश, एक लाख का ईनामी गिरफ्तार

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल की पत्रकार वार्ता

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने शिरडी महाराष्ट्र में दबिश देकर एक लाख के ईनामी को गिरफ्तार किया है। शासन ने हरिद्वार जनपद से 2018 से फरार घोड़ासन गैंग/चादर गैंग के लीडर पर ईनाम घोषित किया था।इस गिरोह की शिरडी में बड़ी घटना घटित करने की योजना थी। सम्पूर्ण भारत में इस गिरोह के खिलाफ हैं दर्जनों मुकदमें दर्ज है।

ंंंंंंंं

शनिवार को एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2018 में रानीपुर मोड हरिद्वार के पास इस गिरोह द्वारा प्राईम एप्पल शोरूम से लाखों रूपये के मोबाईल, लैपटाॅप, आईपेड पर हाथ साफ किया गया था। उत्तराखंड एसटीएफ का अब तक का सबसे बड़ा आपरेशन ईनामी सफल रहा।
एसटीएफ द्वारा विगत डेढ़ माह में 20 कुख्यात ईनामी अपराधियों की गिरप्तारी की गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि पिछले एक माह से घोड़ासन गैंग/चादर गैंग के सदस्यों पर एसटीएफ द्वारा योजना बनाकर कार्य किया जा रहा था। इनके बारे में बारीकी से जानकारी जुटायी जा रही थी। घोड़ासन गैंग के कई सदस्य काफी समय से वांछित चल रहे हैं। इस गैंग के द्वारा उत्तराखंड के अलावा विभिन्न राज्यों में कई बड़े मोबाईल,लैपटाॅप के ब्रान्डेड शोरूमों से चोरी की घटनायें घटित की गयी हैं। पूर्वी चंपारण बिहार के पास घोडासन गैंग/चादर गैंग द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इस गैंग के सदस्य गिरोह बनाकर अपने राज्य से बाहर अलग अलग राज्यों के बड़े शहरों में अपना गैंग लेकर चलते हैं व शहर के बाहर होटल किराए पर लेते हैं। फिर उस शहर में घटना घटित करने के लिये पहले किसी बड़ी ब्रान्डेड मोबाईल फोन/इलैक्ट्रानिक गैजेट्स की कम्पनी के शोरूम को चिन्हित करते हैं। उसके बाद रात्रि में उस शोरूम के बाहर चादर लगाकर गिरोह के सदस्य खड़े होते हैं और इस चादर की आड़ में एक सदस्य शोरूम का शटर उठाकर अन्दर जाता है।वहां से लाखों रूपये के कीमती मोबाईल फोन,लैपटाॅप आदि मंहगे गैजेट्स को चोरी कर गैंग के सदस्यों के साथ फरार हो जाते हैं। फिर ये चोरी गये मोबाईल फोन व अन्य कीमती इलेक्ट्राॅनिक सामान को नेपाल जाकर बेच देते हैं, जिससे वे सर्विलान्स से ट्रैक नहीं हो पाते हैं। इस गैंग के सदस्यों का एक जगह ठिकाना नहीं रहता हैं, जिस कारण से इनकी आसानी से गिरप्तारी संभव नहीं हो पाती है।बताया कि थाना ज्वालापुर से वर्ष 2018 में एप्पल मोबाईल शोरूम से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार शातिर आरोपी राजूदास उर्फ राजू पुत्र मुसाफिर निवासी ग्राम घोड़ासन, थाना घोडासन, जिला चंपारण,बिहार जो कि एक लाख का इनामी है। पिछले 4 सालों से थाना ज्वालापुर से फरार चल रहा था। हरिद्वार पुलिस द्वारा इसकी पिछले चार वर्षों से तलाश की जा रही थी।लेकिन गिरप्तारी नहीं हो पायी थी। विगत 04 वर्षों से इसकी गिरप्तारी हेतु काफी प्रयास किये जा चुके थे, जिस कारण से पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा इसकी गिरपतारी पर एक लाख रूपये का ईनाम रखा गया था। उक्त राजूदास की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम द्वारा घोड़ासन में ही मुखबिर सक्रिय किये गए थे, जिनसे राजूदास के संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि वह अपने गिरोह सहित महाराष्ट्र में किसी बड़ी घटना को करने के लिये गयें हैं। इस सूचना पर एसटीएफ द्वारा अपनी एक टीम तुरन्त 21/12/22 को शिरडी महाराष्ट्र भेजा गया। वहां पर राजूदास के सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर शिरडी महाराष्ट्र से गिरप्तारी की गयी। राजूदास ने गिरपतारी के दौरान पूछताछ में बताया गया कि उसके गैंग के 06 अन्य सदस्य भी शिरडी में अलग अलग ठहरे हैं।हम यहां पर किसी बड़े शोरूम की तलाश में आये हैं, जहां पर चोरी की जा सके। इस पूछताछ का ब्यौरा एसटीएफ टीम द्वारा थाना शिरडी महाराष्ट्र पुलिस को तत्काल दिया गया,जिसके आधार पर शिरडी थाना पुलिस द्वारा अन्य 06 सदस्यों को तलाश कर गिरप्तार किया गया। पकड़े गये राजू दास को एसटीएफ टीम द्वारा आज हरिद्वार कोर्ट में पेश किया जायेगा।
*गिरफ्तार अपराधी का नामः-*
———————————————
1-राजूदास पुत्र मुसाफिर निवासी घोड़ासन थाना घोड़ासन जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी बिहार। उम्र 38 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-आरोपी द्वारा कई राज्यों में घटना घटित करना पूछताछ में बताय गया है जिनकी तस्दीक कर आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*
*ज्वालापुर से सम्बंधित घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 27 जनवरी 2018 को संजीव कुमार द्वारा थाना ज्वालापुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रानीपुर मोड के पास उनका एप्पल स्टोर है एवं रात्रि में एप्पल स्टोर में से शटर तोड़कर एप्पल कम्पनी के मोबाइल लैपटॉप एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कीमती लगभग 40 लाख तक का सामान चोरी किया गया था।
*विशेषः-*
*इस गैंग को ट्रेस करने में उत्तराखण्ड एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने अपने सक्रिय नेटवर्क का इस्तेमाल कर गैंग के सदस्यों को चिहिन्त किया गया और उक्त आरोपी की गिरप्तारी से ही महाराष्ट्र में होने वाली किसी बड़ी घटना होने से रोका गया है।
*पुलिस टीम*
1 निरीक्षक अबुल कलाम
2 उप निरीक्षक यादवेंद्र बाजवा
3 उप निरीक्षक दिलबर नेगी
4. मु0आरक्षी बृजेन्द्र सिंह चैहान
5. मु0आ0 संजय मंधार
6. कॉन्स्टबल महेंद्र सिंह नेगी

Editor

प्रकाशमणि धस्माना (वरिष्ठ पत्रकार)

Related Articles

One Comment

  1. हमसे जुड़ने के लिए और रोजाना ताजा तरीनअपडेट समाचार पाने के लिए हमारा चैनल lokpakshlive.com सब्सक्राइब करें।
    आप हमें इस नंबर 8171030088 पर खबर और वीडियो भेज सकते हैं।
    अपना नंबर ग्रुप में जोड़ने के लिए भेज सकते हैं।
    आप उक्त नंबर पर विज्ञापन देने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
    संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button