अपराधउत्तराखंडदेश-विदेश

उत्तराखंड एसटीएफ की छापेमारी, उत्तर प्रदेश का वांछित डकैत सितारगंज से गिरफ्तार

उत्तराखंड के सितारगंज में छिप कर रह रहा था आरोपी फरमान

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तर प्रदेश से वांछित चल रहे डकैत को उत्तराखंड के सितारगंज से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश की पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसटीएफ को सूचना मिली कि फरमान उर्फ आरिफ पुत्र राहत हुसैन निवासी वार्ड नंबर 8 थाना सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तर प्रदेश से वांछित चल रहा है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के थाना हैदर गढ़ में आरोपी के खिलाफ धारा 395, 412,414, 419, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपी पर ₹25000 का इनाम भी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से सहयोग मांगा था जिस पर उत्तराखंड एसटीएफ की टीम जांच में जुटी थी। शनिवार की रात्रि को उत्तराखंड और यूपी एसटीएफ ने आरोपी को घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को यूपी एसटीएफ के सुपुर्द किया है। उत्तराखंड एसटीएफ की टीम में उप निरीक्षक बृजभूषण गुरु रानी और कॉन्स्टेबल में महेंद्र गिरी गोविंद बिष्ट चंद्रशेखर मल्होत्रा और राजेंद्र सिंह मेहरा शामिल थे। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम में दरोगा तेज बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और कृष्ण कांत शुक्ला, पवन विशेन और कांस्टेबल अफजल शामिल थे।

Editor

प्रकाशमणि धस्माना (वरिष्ठ पत्रकार)

Related Articles

4 Comments

  1. New Multifunction Waterproof Backpack

    The best ever SUPER Backpack: Drop-proof/Scratch-resistant/USB Charging/Large capacity storage

    50% OFF for the next 24 Hours ONLY + FREE Worldwide Shipping for a LIMITED time

    Buy now: https://thebackpack.sale

    Regards,

    Rudy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button